Mumbai News: मीरा भायंदर की जनता विकास और सुशासन के साथ : एड रवि व्यास
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा भायंदर की प्रबुद्ध जनता शहर के विकास और सुशासन के साथ है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन और आमदार नरेंद्र मेहता के नेतृत्व में शहर में किए गए अनगिनत विकास कार्यों और सुशासन को देखते हुए जनता ने अबकी बार 70 पार का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पानी की समस्या का पूरी तरह से निस्तारण हो जाएगा। रिडेवलपमेंट से पुरानी इमारत में रहने वाले लोगों को मुफ्त और बड़ा घर मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के कारण ही शहर वासियों को मेट्रो और कोस्टल रोड की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि मीरा भायंदर भविष्य का शहर है, जहां लोगों को हर प्रकार की सुख सुविधाओं से युक्त परिवेश मिलेगा। भाजपा की कथनी और करनी में कभी भी अंतर नहीं रहा। पार्टी ने जो कहा वह कर दिखाया। रवि व्यास ने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार से शहर का अभूतपूर्व विकास होगा।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: जनता की ली नहीं कोई राय, शिवसेना में कूद गए विजय राय


