BREAKING

Jaunpur News: ट्रक की चपेट मे आने से महिला की मौत, दो अन्य घायल

परिजनों के साथ बाइक से बाजार आई थी मंजू

नया सवेरा नेटवर्क

मछलीशहर, जौनपुर। चुंगी चौराहे पर बाजार आए परिवार की बाइक ट्रक की चपेट में आ गई।सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके से ट्रक लेकर भाग रहे चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।

थाना बरसठी क्षेत्र के घाटमपुर देवकली गांव निवासी अरविंद सरोज (24), उनकी मां मंजू देवी (50) और चाची फोटो देवी (45) एक ही बाइक से मछलीशहर बाजार आए थे।कामकाज निपटाकर घर की तरफ लौट रहे थे ।चुंगी चौराहे पर पहुंचकर उक्त युवक  मड़ियाहूं मार्ग पर बाइक मोड़ रहा था कि तभी जौनपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में मंजू देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरविंद सरोज और फोटो देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया और पुलिस को सूचना दिए मौके पर पहुंचकर पुलिस ने

 मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल विनीत राय ने बताया कि घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक पुलिस ने पकड़ लिया है।घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।मृतका का शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ग्रामीण युवा कौशल विकास प्रशिक्षणार्थीयो को दिया प्रमाणपत्र

पब्लिक इंटर कालेज केराकत प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें