Jaunpur News: अपना दल (एस) मछलीशहर जिला इकाई की मासिक बैठक संपन्न
नया सवेरा नेटवर्क
रामनगर, जौनपुर। माड़ियाहूं तहसील के रामनगर ब्लाक क्षेत्र के मनापुर गांव में अपना दल (एस) पार्टी की मछलीशहर जिला इकाई की मासिक बैठक जिला पंचायत सदस्य सुनीता पटेल के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी रणनीति और जिला पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माता बदल तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की असली ताकत गांव और बूथ स्तर पर होती है। उन्होंने कहा कि जब तक गांव के हर बूथ पर संगठन मजबूत नहीं होगा, तब तक चुनावी सफलता संभव नहीं है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ कमेटियों को सक्रिय करें, नए लोगों को पार्टी से जोड़ें और संगठन को मजबूत बनाएं, तभी जिला पंचायत चुनाव को आसानी से जीता जा सकेगा।
विशिष्ट अतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर. के. पटेल ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री बहन अनुप्रिया पटेल के विचारों, नीतियों और संघर्षों को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव चौपाल लगाकर आम जनता को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया जाए और सामाजिक न्याय, पिछड़ों, किसानों व वंचित वर्गों के हक की आवाज को और मजबूत किया जाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन विस्तार पर काम करने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ट्रक की चपेट मे आने से महिला की मौत, दो अन्य घायल
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने प्रधान मुन्ना सोनकर, लालबहादुर पटेल एवं सरोज को पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा अध्यक्ष अपनी-अपनी कमेटियों को शीघ्र पूरा करें तथा चारों जोनों का गठन सुनिश्चित करें, ताकि संगठनात्मक ढांचा मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है।
बैठक का संचालन योगेंद्र पटेल ने किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुनील पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजनाथ पटेल, प्रदेश सचिव (युवा मंच) उदय प्रताप पटेल, जिला पंचायत सदस्य डॉ. सुनीता वर्मा, जिला पंचायत सदस्य ललई सरोज, विजय बहादुर मौर्य, बरुण दुबे, राकेश पटेल, प्रदेश सचिव (किसान मंच) रामउजागीर मौर्य, सरोजा पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पटेल, तूफानी पटेल, डॉ. मनीष यादव, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर पटेल, जिला महासचिव नितेश पाठक सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में प्रधान संजय गौतम, प्रधान मंजू गौड़, रविशंकर गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा।



