Jaunpur News: ग्रामीण युवा कौशल विकास प्रशिक्षणार्थीयो को दिया प्रमाणपत्र
रतन लाल आर्य @ नया सवेरा
बक्शा,जौनपुर। बक्शा कृषि विज्ञान केंद्र पर ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आत्मा योजना के अंतर्गत एवं सहयोगी संस्था मोतीगरपुर एग्रो प्रोड्यूसर द्वारा आयोजित 25 दिवसीय ग्रामीण युवा कौशल विकास प्रशिक्षण समापन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षु युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया कार्यक्रम समापन के मुख्य अतिथि यूनियन बैंक के सीनियर मैनेजर राहुल ने कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए जहां सक्षम बनाते हैं वही उन्हें उद्यमिता की ओर प्रेरित करते हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शाहगंज के सैम ने रचा फिल्मी इतिहास, निरहुआ से पहली मुलाकात ने बदली तक़दीर
उप परियोजना निदेशक रमेश चंद्र यादव ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से मजबूत किया जा सकता है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार कन्नौजिया युवाओं को सशक्त बनाने की प्रेरणा दी। 25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के 15 विकास खंडों से चयनित 10-10 प्रतिभागियों सहित कुल 150 ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को मछली पालन, मशरूम उत्पादन, बकरी पालन, कृषि आधारित उद्यम, व्यवसाय योजना निर्माण (डीपीआर), वित्तीय प्रबंधन, बैंक ऋण प्रक्रिया, सरकारी योजनाओं की जानकारी तथा मार्केटिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यवहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान वैज्ञानिक डॉ. रूपेश, डॉ. हरिओम वर्मा, डॉ. राजीव वर्मा, कार्यक्रम प्रभारी जगदीप तिवारी तथा शुभम मिश्रा मौजूद रहें।

