Jaunpur News: शाहगंज के सैम ने रचा फिल्मी इतिहास, निरहुआ से पहली मुलाकात ने बदली तक़दीर
गरीब किसान का बेटा बना बॉलीवुड–भोजपुरी का चर्चित मेकअप आर्टिस्ट, अयोध्या में मिला बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड–2025
दीपक सिंह @ नया सवेरा
शाहगंज, जौनपुर। “मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है…” इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है जौनपुर जिले के शाहगंज निवासी शमसुद्दीन शेख उर्फ सैम ने। एक साधारण किसान परिवार से निकलकर सैम ने मेहनत, लगन और हुनर के दम पर बॉलीवुड व भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। अयोध्या में आयोजित भव्य समारोह में उन्हें बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड–2025 से सम्मानित किया गया, जिससे शाहगंज सहित पूरे जनपद का नाम रोशन हुआ।
शमसुद्दीन शेख ने बताया कि उनके पिता शाहगंज स्थित हिंद टॉकीज परिसर में सैलून चलाते थे। बचपन से ही फिल्मों और कलाकारों को नजदीक से देखने का अवसर मिला, यहीं से फिल्मी दुनिया में काम करने का सपना जन्मा। इसी सपने ने उन्हें एक कार्यक्रम में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ तक पहुंचाया। निरहुआ ने उनके काम से प्रभावित होकर मुंबई आने का मौका दिया, जिसने सैम की जिंदगी की दिशा ही बदल दी।
मुंबई पहुंचने के बाद सैम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने निरहुआ की चर्चित फिल्मों ‘विदेशिया’ और ‘औलाद’ में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम किया। इसके बाद रवि किशन, रितेश पांडे, अरविंद अकेला ‘कल्लू’, गौहर खान, शुभम तिवारी सहित कई नामचीन कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला। टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सैम की प्रतिभा को सराहा गया। ‘भाभी जी घर पर हैं’, ‘फियर फाइल्स’, महाकुंभ जैसे धारावाहिकों के अलावा ‘पंचायत’, ‘मिर्जापुर-3’, ‘आश्रम’ जैसी चर्चित वेब सीरीज में उनका काम दर्शकों को खूब पसंद आया।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: एमएम यादव को मिल रहे भारी जन समर्थन से विपक्ष हताश : नवाब मलिक
सैम ने बताया कि वह अपने दिवंगत पिता के सपने को आगे बढ़ाते हुए शाहगंज में “सैम हेयर कटिंग एंड ब्यूटी फैमिली सैलून व प्रशिक्षण केंद्र” का संचालन कर रहे हैं, जहां स्थानीय युवाओं को प्रोफेशनल मेकअप और ब्यूटी की ट्रेनिंग दी जा रही है।
अयोध्या में आयोजित सम्मान समारोह में अभिनेता अरविंद अकेला ‘कल्लू’, रक्षा गुप्ता, रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे, अंजना सिंह, निर्देशक अभय सिन्हा, निशांत उज्जवल सहित कई फिल्मी हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम में अयोध्या के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा बढ़ाई।
अपने शाहगंज स्थित आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सैम ने बताया कि वह अब तक लगभग 150 फिल्मों, वेब सीरीज और धारावाहिकों में बतौर मेकअप आर्टिस्ट काम कर चुके हैं। उन्होंने निरहुआ, रवि किशन, मनोज सिंह टाइगर, अवनीश गुरुजी, मोंटी जायसवाल सहित सभी सहयोगी कलाकारों के प्रति आभार जताया। साथ ही युवाओं को संदेश दिया कि फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले सही शिक्षा, प्रोफेशनल ट्रेनिंग और धैर्य बेहद जरूरी है। मेहनत और लगन से ही इस क्षेत्र में स्थायी सफलता मिलती है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

