BREAKING

Jaunpur News: शीतला चौकिया सरोवर में नहीं चल रहा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

लाखों रुपए की लागत से बना वाटर ट्रीटमेंट  प्लांट छ: चेम्बर कचड़े गंदगी में तब्दील 

बिपिन सैनी  @ नया सवेरा 

जौनपुर।  शीतला चौकियां धाम में स्थित पवित्र सरोवर के पानी को निरंतर शुद्ध करने के लिए लगा वाटर ट्रीटमेंट काफी दिनों से बंद पड़ा है  की साफ सफाई न होने के कारण चेंबर के अन्दर झाड़ियां उग आई है। जिसे चालू करवाने की सुध जिला प्रशासन नगर पालिका नहीं ले रहा है। 2019 में सुन्दरीकरण के तहत स्वीकृत धन से सरोवर के पानी को शुद्ध करने के लिए डब्लूयुटीपी  लगवाया गया।शुरुआत में  एकाध बार ट्रीटमेंट प्लांट चला फिर बंद हो गया।अब प्लांट खुद अपनी दुर्दशा को प्राप्त हो चूका है जिसे जीर्णोद्धार की जरूरत है। 

पानी शुद्ध करने के लिए बने लगभग छ:से सात चेम्बर में काई गंदगी से भरे हुए है।वर्तमान समय में प्लांट एकदम बेकार पड़ा हुआ है।कुछ वर्ष पूर्व प्रदेश सचिव दयाशंकर मिश्र नें शीतला चौकिया में निरिक्षण के दौरान सरोवर में गंदा पानी जाने से रोकने, उसकी सुंदरता बढ़ाने के लिए कछुआ व मछलीयों को छोड़ने की बात कहीं थी।साथ ही जलीय जीव सुरक्षित रहें इसके लिए डब्लूयुटीपी से निरंतर पानी शुद्ध करने की बात भी उन्होंने कहीं थी।लेकिन जिला प्रशासन के लिए वहीं ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई।परिणामस्वरुप सरोवर के गंदे पानी व अन्य कारणों से कई बार में सरोवर की कई क्विंटल मछलीयां मर चुकी हैं ।

 इसके बाद भूतपूर्व सिटी मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी नें डब्लूयुटीपी का निरिक्षण कर इसकी साफ सफाई कराकर चालू करने का निर्देश दिया था। उनका कहना था की यदि वोल्टेज की समस्या हो तो सोलर पैनल लगाया गया है उसे चलाया जाए।लेकिन काम को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई। हाल ही में ऊर्जा मंत्री प्रदेश सरकार एके शर्मा नें सरोवर के समीप पौधरोपण किया था लेकिन उनकी भी निगाह विकास कार्यों की दुर्दशा पर नहीं पड़ी।वहीं पौधरोपण के दौरान जिम्मेदार अधिकारी बगले झाँकते रहे। सरोवर की सीढ़ियों पर सुंदरीकरण के लिए रंग बिरंगी लाइटे लगाई गई गई थी महज़ कुछ महीनों चलने के बाद सभी लाइटे खराब हो चुकी है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: किसानों की समस्याओं को लेकर किसान संगठनों का धरना प्रदर्शन

 डब्लूयुटीपी ऐसे करता है कार्य

लगभग छ से सात चेम्बर बनाये गए है। स्टार्टर पैनल से मोटर द्वारा सरोवर के गंदे पानी को खींच कर प्रथम चेम्बर में भरा जायेगा।जहाँ से फ़िल्टर की प्रक्रिया शुरू होती है।छानने व अवसादन प्रक्रिया से होकर धीरे धीरे पानी  सभी चेम्बर से होकर एकदम शुद्ध रूप में वापस सरोवर में गिरता है।


ईओ नगरपालिका पवन कुमार

दशहरे के आसपास चालू कराया गया था। उसे देखवाते है क्या समस्या है। कमी दूर कर पुनः चालू कराया जायेगा।

अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिं​ह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें