BREAKING

Jaunpur News: जब नहीं जला प्रशासन का अलाव तो अधिवक्ताओ ने खुद की व्यवस्था

तहसील परिसर में जल रहे अलाव के पास बैठकर होती रही चुनावी चर्चा 

रोहित शुक्ला  @ नया सवेरा 

मछलीशहर,जौनपुर। तहसील परिसर में अलाव की व्यवस्था न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। मंगलवार को भीषण ठंड, गलन और शीत लहर से परेशान अधिवक्ताओ ने स्वयं व्यवस्था कर अलाव जलाया।दिनभर वही पर बैठे चुनावी चर्चा करते रहे। तहसील परिसर में गत वर्ष ठंड के मौसम में नगर पंचायत से लकड़ी  उपलब्ध कराई जाती थी।जिससे अधिवक्ता तीन चार जगह अलाव जलाकर तापते थे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: किसानों की समस्याओं को लेकर किसान संगठनों का धरना प्रदर्शन

इस वर्ष अलाव की व्यवस्था नहीं की गई।वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा,अशोक श्रीवास्तव,यज्ञ नारायण सिंह,नागेन्द्र श्रीवास्तव,महेंद्र मौर्य,आलोक विश्वकर्मा,वीरेंद्र मौर्य,विनय पांडेय सहित सभी अधिवक्ताओं का कहना है कि इस बार नगर पंचायत से लकड़ी न मिलने से अलाव नहीं जल पा रहा है।सबसे अधिक समस्या बुजुर्ग अधिवक्ताओं को हो रही है।तहसील के कुछ अधिवक्ता अपने पैसे से लकड़ी खरीदकर अलाव जला रहे हैं,जो नाकाफी है।तहसील में नगर पंचायत से तत्काल अलाव की व्यवस्था कराए जाने की अधिवक्ताओं ने मांग की है।वहीं इस बाबत अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत विजय कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नगर में सौ से अधिक सार्वजनिक जगहों पर  अलाव की व्यवस्था की गई है। तहसील परिसर अलाव  नहीं जलने की जानकारी मनहीं है। जहा से डिमांड आती है तो वहां लकड़ी उपलब्ध करा दी जाती है।

व्यवसायी एवं समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें