BREAKING

Jaunpur News: किसानों की समस्याओं को लेकर किसान संगठनों का धरना प्रदर्शन

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ को सौंपा 

रोहित शुक्ला  @ नया सवेरा 

मछलीशहर, जौनपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) तथा संयुक्त खेत मजदूर  यूनियन जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया।धरना के बाद  राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ को सौंपा।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: BMC के 227 वार्डों की अंतिम मतदाता सूची जारी न होने को लेकर अनिल गलगली ने उठाए सवाल

 ज्ञापन में अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा विनेजुएला के राष्ट्रपति मादरो एवं उनकी पत्नी को अविलंब रिहा करने,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले के प्रदेश सचिव व जीरा भारती की अविलंब रिहाई कराने ,मनरेगा खत्म कर बी बी जी रामजी कानून के विरोध किया। इसके अलावा ग्रामीण खेत मजदूरों को आवास,जमीन उपलब्ध कराने,300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की मांग की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता राम बुझारत और रघुवर प्रजापति ने  और संचालन सुबास गौतम ने किया।इस अवसर पर कामरेड सालिक राम पटेल, भूलन राम,सुभाष पटेल,सत्यनारायण,बसंत लाल,लालजी,दिलीप,राजाराम,उदय राज,कृष्ण नारायण तिवारी आदि ने विचार व्यक्त किया।

पब्लिक इंटर कालेज केराकत प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें