Jaunpur News: पीड़िता तहरीर देकर छेड़छाड़ व हाथापाई करने का लगाया आरोप
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उदयचंदपुर गांव निवासी पारो दुबे ने शनिवार को कोतवाली पहुंच नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया कि घर के सामने आबादी की जमीन पर मेरे पट्टीदार जबरन दिवाल खड़ा कर रहे थे,मना करने पर गाली गलौज व मारपीट करने पर आमादा हो गए।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस हो रहे निर्माण कार्य को बंद करा कर हमारे ससुर, पति और जेठ को अपने साथ ले गई। पुलिस को जाते ही विपक्षियों द्वारा निर्माण कार्य दोबारा किया जाने लगा, हमारी देवरानी प्रियंका दुबे ने विरोध किया तो उक्त लोगो द्वारा हमारे साथ छेड़छाड़ व हाथापाई करने लगे जिससे हमारे हाथों में खरोच आ गई।अखिलेश दुबे पर पारो दुबे ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि अखिलेश दुबे हम लोगों को अश्लील बातें बोलता है कहता हैं कि कभी मौका मिलेगा तो तुम दोनों को बताऊंगा। पुलिस पीड़िता के तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 14 Gold मेडल के साथ खिलाडियों ने जौनपुर का पद ऊंचा किया
