Jaunpur News: 14 Gold मेडल के साथ खिलाडियों ने जौनपुर का पद ऊंचा किया
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। Indian Taekwon-Do Union के नेतृत्व में नेशनल चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन ओडिशा के राउरकेला जिले में सुंदरगढ़ स्थित में किया गया। इस प्रतियोगिता में 10 राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर उत्तर प्रदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिले के मोहम्मद हसन एकेडमी के तहत ताइक्वाडो परमार्मेस सेंटर (TPC) की तरफ से 14 खिलाड़ियों और 5 ऑफिसियल ने इस प्रतियोगिता में सहभागिता किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अंतरराष्ट्रीय मंच पर गोपाल राय को बड़ी उपलब्धि
सभी के सभी खिलाड़ियों ने 14 स्वर्ण पदक प्राप्त किया। श्रवण कुमार, यश गुप्ता, विशाल प्रजापति, अंकिता यादव, तमन्ना प्रजापति, शौर्य सागर राय, विशाल गुप्ता, फैजान रजा, दिव्यांशु यादव, सुधांशु पटेल, रोहित यादव , सूरज भान इन सभी खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। ऑफिशियल की भूमिका निभाने वालों में नितेश सेठ, अभिनव मोदनवाल, विशाल गुप्ता, श्रवण कुमार और अंकिता यादव शामिल रहे। इसी बीच हमारे राज्य के ताइक्वांडो पदाधिकारी सत्यम श्रीवास्तव, नितेश सेठ, अभिनव मोदनवाल और रजनीश चौबे ने भी स्वागत किया । प्रतियोगिता से लौटने पर भंडारी स्टेशन पर खिलाडियों के परिजनों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया और उत्साह वर्धन किया गया ।
