Jaunpur News: अंतरराष्ट्रीय मंच पर गोपाल राय को बड़ी उपलब्धि
इंग्लैंड की संस्था द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित
जौनपुर के मैक्स लाइफ हॉस्पिटल के पास सुजीत सिंह के नेतृत्व में हुआ जोरदार स्वागत
सनातन धर्म को संगठित कर हिन्दुओ और हिन्दुत्व की सुरक्षा हेतु मिला सम्मान
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। इंग्लैंड की प्रतिष्ठित संस्था वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस द्वारा भारत मंडपम, नई दिल्ली में एक भव्य अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन हुआ था ।उक्त अवसर पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म एवं संस्कृति के उत्थान हेतु किए गए उनके उल्लेखनीय एवं निरंतर योगदान के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस ऑवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान गोपाल राय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लव जिहाद, आतंकवाद एवं जिहादी ताकतों के विरुद्ध उनके सक्रिय प्रयासों, सनातन संस्कृति की रक्षा, गौ रक्षा तथा पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित विश्व के विभिन्न देशों में हिंदुओं एवं हिंदुत्व की सुरक्षा के लिए किए गए कार्यों के लिए प्रदान किया गया। उनके प्रयासों की वैश्विक स्तर पर सराहना हुई है। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, समाज में एकता एवं समरसता स्थापित करने तथा सनातन मूल्यों की रक्षा के लिए निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शुभ कान्हाजी संस्थान में 425 छात्राओं को मिला टैबलेट
अपने संबोधन में गोपाल राय ने वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस के आयोजकों एवं चयन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान केवल उनका व्यक्तिगत सम्मान नहीं है, बल्कि सनातन संस्कृति और उसके मूल्यों के लिए समर्पित प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान है। उन्होंने यह भी संकल्प दोहराया कि भविष्य में भी वे देश-विदेश में सनातन संस्कृति की रक्षा एवं उत्थान के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करते रहेंगे। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से मनीष राय राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपक मिश्रा प्रदेश मंत्री, डॉ अनिल कुमार डॉ अनिल दुबे, डॉ आर्यन यादव, अश्वनी यादव, सुजीत सिंह, आकाश सेठ, दिलीप सिंह आदि सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गौराबादशाहपुर में भी हुआ स्वागत
गौराबादशाहपुर कस्बा में भी विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर के नेतृत्व में धर्मेन्द्र गुप्ता, धर्मेन्द्र जायसवाल, पिन्टू सोनकर, सागर साहू, दिग्विजय, रामू कश्यप आदि शामिल रहे।

