Jaunpur News: शुभ कान्हाजी संस्थान में 425 छात्राओं को मिला टैबलेट
नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। मुफ्तीगंज के खडहर डगरा स्थित शुभ कान्हाजी संस्थान में रविवार को 425 छात्र छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। टैबलेट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनय सिंह पूर्व प्रमुख मुफ्तीगंज और विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु प्रबंधक आचार्य बलदेव कॉलेज कोपा, डॉ विजय यादव प्रबंधक कृष्ण सुदामा ग्रुप गाजीपुर, गोविंद यादव प्रमुख प्रतिनिधि सादात गाजीपुर, डॉ राजेश यादव सकलडीहा पीजी कॉलेज चंदौली रहे। कालेज के संरक्षक रमेश कुमार यादव और प्रबंधक डा.पूनम यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया। इस अवसर पर नीरज पहलवान, संजय सरोज, संजय यादव प्रधान मुर्तजाबाद, कमलेश यादव पूर्व प्रधान अहन, राजेंद्र पाल, रामदास यादव, हरिदास यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: सुप्रसिद्ध कथावाचक राजन महाराज से मुलाकात


