BREAKING

Jaunpur News: जौनपुर गर्व रत्न से सम्मानित वासु अग्रहरि

नया सवेरा नेटवर्क

मछलीशहर, जौनपुर। गोल्डन ब्लॉसम होटल लखनऊ में रविवार की देर शाम आयोजित कार्यक्रम में वासु अग्रहरि को मॉडलिंग के क्षेत्र मे जौनपुर गर्व रत्न सम्मान मिला है। अवार्ड कैलेंडर लॉन्च इवेंट में जहां बॉलीवुड और राजनीतिक क्षेत्र से सेलिब्रिटियों का तांता लगा रहा वहीं मछलीशहर का एक लाल मॉडलिंग के क्षेत्र में एक अलग मुकाम हासिल कर रहा है। मछलीशहर निवासी वासु अग्रहरि को पुरस्कार एक्ट्रेस चाहत पांडे, नव्या एवं बीजेपी युवा नेता राहुल गुप्ता के हाथों से प्राप्त हुआ। इस इवेंट में देश भर के लोग सम्मिलित होते हैं और उनकी प्रतिभा के अनुसार उनका सम्मान होता है, उनको मंच मिलता है। इसी क्रम में जौनपुर से वासु अग्रहरि ने अपनी प्रतिभा के दम पर जौनपुर गर्व रत्न का सम्मान हासिल किया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: समाज समस्याओं का स्थायी समाधान हिंदू समाज के संगठित होने से ही संभव : राजेन्द्र प्रथम

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिं​ह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें