BREAKING

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में "उत्तर प्रदेश दिवस-2026” का आयोजन 24 से 26 जनवरी, 2026 तक “भव्य एवं गरिमामय रूप से किया जाएगा। कार्यक्रम के भव्य आयोजन की तैयारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। 

बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी, जौनपुर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उनके निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), परियोजना निदेशक (डीआरडीए), जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त उद्योग, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों को आयोजन से संबंधित दायित्व सौंपे गए हैं।

आयोजन के अंतर्गत जनपद स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य एवं लोक गायन, कवि सम्मेलन, नाट्य प्रस्तुतियाँ, गोष्ठियाँ, प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, औद्योगिक विकास, पर्यटन, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार सृजन से संबंधित उपलब्धियों की जानकारी प्रदर्शनी/स्टॉल के माध्यम से आम नागरिकों तक पहुँचाई जाएगी।

उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर स्थानीय कलाकारों, साहित्यकारों, विद्यार्थियों एवं प्रगति शील किसानों, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित किया जाएगा। कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता, सामाजिक समरसता एवं विकास यात्रा को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दुबारा जारी निविदा की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित

जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सौंपे गए दायित्वों का समयबद्ध, सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से निर्वहन सुनिश्चित करें, ताकि उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का आयोजन जनपद में पूर्ण गरिमा, उत्साह एवं जनसहभागिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। इसी क्रम में सभी तहसीलों में भी उत्तर प्रदेश दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 परमानंद झा, सीएमओ डॉ0 प्रभात, परियोजना निदेशक केके पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर  प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह  प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

ADMISSIONS OPEN 2026-27 Nursery Onwards | Mount Litera Zee School | Contact us on: +91 7311171181, +91 7311171182 | FATEHGANJ, JAUNPUR, 222132   ADMISSIONS OPEN 2026-27  Mount Litera Zee School 👉🏻Contact and Location 📍Address: Fatehganj, Jaunpur – 222132, Uttar Pradesh. 📲 Phone Numbers: +91 73111 71181, +91 73111 71182. 🌐 Website: mlzsjaunpur.com.


नया सबेरा का चैनल JOIN करें