Jaunpur News: दुबारा जारी निविदा की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित
अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा
सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र पंचायत सुइथाकला द्वारा विकास कार्यों के लिए हाल ही में दोबारा जारी की गई निविदा की जांच के लिए शुक्रवार को तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी जौनपुर डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा क्षेत्र पंचायत के लगभग एक दर्जन सदस्यों की ओर से दी गई लिखित शिकायत के आधार पर की गई है।
पूर्व में भी इसी प्रकार की शिकायत पर 45 विकास कार्यों की निविदा जांच के बाद निरस्त कर दी गई थी। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि क्षेत्र पंचायत प्रमुख विद्या देवी द्वारा बिना सदस्यों की बैठक और प्रस्ताव के पुनः निविदा जारी कर दी गई, जो नियमों के विरुद्ध है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक के.के. पांडेय के नेतृत्व में गठित जांच टीम से शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पत्रकार ज्ञान चंद के पिता का हुआ निधन, दी गई श्रद्धांजलि

