BREAKING

Jaunpur News: पत्रकार ज्ञान चंद के पिता का हुआ निधन, दी गई श्रद्धांजलि

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर के कालीकुत्ती गली शास्त्री नगर निवासी वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानचंद गुप्ता के पिता राम किशुन हलवाई 78 वर्ष की लम्बी बीमारी के उपरांत निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार रामघाट पर हुआ। उनके सबसे छोटे पुत्र प्रमोद मोदवाल ने मुखाग्नि दी। वे एक वरिष्ठ समाजसेवी थे तथा सामाजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाते रहे। स्व. राम किशुन हलवाई अपने सरल स्वभाव, सेवा भावना और धार्मिक आस्था के लिए क्षेत्र में विशेष पहचान रखते थे। उन्होंने जीवनपर्यंत समाज सेवा को प्राथमिकता दी और जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहे। उनके निधन से न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज को अपूरणीय क्षति पहुँची है। शोक की इस घड़ी में नगर के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों तथा शुभचिंतकों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: डॉ प्रभा शर्मा को मिला श्रीलंका भारत हिंदी गौरव सम्मान

बी.आर.पी. इंटर कॉलेज, जौनपुर प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


पब्लिक इंटर कालेज केराकत प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें