Jaunpur News: आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोपी गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। स्थानीय पुलिस टीम ने इंटरनेट मीडिया में अभद्र टिप्पणी के साथ वीडियो पोस्ट कर हिंदू जनमानस की धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने के आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस को गुरुवार को शिकायत मिली की इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है। इससे हिंदुओं की धार्मिक आस्था को गहरी चोट पहुंच रही है। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने इसे गंभीरता से लेते हुए छानबीन कराई। इसमें इंस्टाग्राम आइडी थाना क्षेत्र के गौसपुर निवासी विवेक कुमार गौतम के होने की पुष्टि हुई। उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उपनिरीक्षक सत्येंद्र नारायण सिंह ने सहयोगी कांस्टेबलों अजय यादव व अजय कुमार के साथ दबिश देकर आरोपी विवेक कुमार गौतम गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दुबारा जारी निविदा की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित

