Jaunpur News: मडियाहू पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन
अरशद हाशमी @ नया सवेरा
मडियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के खैरुद्दीन गंज वार्ड स्थित मडियाहूं स्नातकोत्तर महाविद्यालय मडियाहूं में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 24 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया गया। 12 जनवरी से चल रहे हैं इस आयोजन में कई कार्यक्रमों की श्रृंखला में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में मडियाहू पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुरेश कुमार पाठक ने स्वतंत्रता पूर्व से लेकर वर्तमान तक उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक विकास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर आञ्जनेय पाण्डेय ने की।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: वरिष्ठ उत्तर भारतीय नगरसेवक मदन सिंह का समरस फाउंडेशन ने किया सम्मान
इस अवसर पर प्रोफेसर सुमन सिंह ने ऐसे दिवसों के आयोजन की प्रासंगिकता को उजागर किया। संगोष्ठी का संयोजन अंग्रेजी विभाग के डॉ. अमिताभ कुमार द्वारा किया गया एवं मंच संचालन अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. विवेक कुमार मिश्र ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में सांस्कृतिक समिति के सदस्य छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।