BREAKING

Jaunpur News: मड़ियाहूं कोतवाली में संपूर्ण थाना समाधान दिवस, 9 शिकायतें दर्ज

अरशद हाशमी  @ नया सवेरा 

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार को संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन नायब तहसीलदार अमित सरोज की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं, जिसमें कुल 09 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। हालांकि मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।

प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं निष्पक्ष निस्तारण के लिए संबंधित मामलों में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया। अधिकारियों ने टीमों को निर्देश दिया कि स्थलीय जांच कर समयबद्ध आख्या प्रस्तुत की जाए, ताकि फरियादियों को शीघ्र न्याय मिल सके।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मडियाहू पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन

नायब तहसीलदार अमित सरोज ने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी निस्तारण है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी, प्रमोद श्रीवास्तव सहित पुलिस व राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


पब्लिक इंटर कालेज केराकत प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर  संपर्क करें- 9161188777 की तरफ से गणतंत्र दिवस 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें