Jaunpur News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल, एक का सिर फटा
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जौनपुर। क्षेत्र के किरतापुर गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। केराकत थाना क्षेत्र के खरहर डगरा निवासी प्रदीप गौतम अपनी बाइक से अपने मित्र विनोद कुमार के साथ बृहस्पतिवार शाम को जौनपुर शहर के तरफ एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गए थे। बाइक सवार जब वापस घर लौट रहे थे तो रात के लगभग दस बजे जौनपुर- केराकत हाईवे पर जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया। घटना के फलस्वरूप बाइक सवार प्रदीप गौतम (40) और पीछे बैठा विनोद कुमार (37) घायल हो गए। प्रदीप का सिर फट गया था। बाइक चला रहे युवक हेलमेट भी नही लगाया था। दोनों घायलों को मौके पर पहुची डायल 112 पुलिस टीम ने एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही टक्कर मारने के बाद ही कार चालक फरार हो गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: द मर्सी क्लब ने हॉकर बंधुओं को दिया स्वेटर
