BREAKING

Jaunpur News: भयोहु के साथ जेठ ने किया छेड़खानी, मुकदमा हुआ दर्ज

इजहार हुसैन @ नया सवेरा 

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के शेखवाड़ा मुहल्ले के निवासी एक व्यक्ति पर उसकी भयोहु ने छेड़खानी किया।महिला ने जेठ के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है।

ऊक्त कस्बे की निवासी रोशनी पत्नी इम्तियाज का अपने पति से विवाद चल रहा है।उसका पति लखनऊ में रहता है।रोशनी पति के घर पर ही अपने चार वर्षीय  बेटे तैमूर के साथ रहती है।रोशनी ने आरोप लगाया कि उसका जेठ सरफराज पुत्र स्वर्गीय नन्हे उसे अक्सर गन्दी नजर से देखता है।घर मे अकेली पाकर वह हाथ भी पकड़ लेता है तथा अश्लील हरकत करता है।मना करने पर गाली देता है।

गुरुवार को वह वह अपने भाई के साथ मायके गयी थी।जब वह रात को वापस आयी तब उसके जेठ सरफराज पुत्र स्वर्गीय नन्हे ने उसके कमरे में ताला बंद कर दिया था।जब वह अपने कमरे में लगें ताले की चाभी मांगी तब वह हाथ पकड़ कर छेड़खानी करने लगा।रोशनी ने थाने पहुंच कर जेठ के विरुद्ध तहरीर दिया।थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया पीड़िता कि तहरीर पर आरोपी सरफराज के विरुध्द छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल, एक का सिर फटा


बी.आर.पी. इंटर कॉलेज, जौनपुर प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


पब्लिक इंटर कालेज केराकत प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें