BREAKING

Jaunpur News: 85 लाख से होगा त्रिलोचन महादेव मंदिर का सुंदरीकरण

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रेहटी स्थित प्राचीन त्रिलोचन महादेव मंदिर के सुंदरीकरण और समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जफराबाद विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय के प्रयास से पर्यटन विभाग द्वारा मंदिर के विकास के लिए लगभग 85 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत किया है।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जाएगा। परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और शीघ्र ही कार्यदायी संस्था आवास एवं विकास परिषद, वाराणसी द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।

मंदिर परिसर के विकास से न केवल धार्मिक आस्था को नया आयाम मिलेगा बल्कि क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलने की संभावना है और ग्राम रेहटी सहित आसपास के क्षेत्रों की पहचान एक प्रमुख धार्मिक-पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित होगी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डा. प्रवीण भाई तोगड़िया का जनपद आगमन 20 जनवरी को

विधायक जगदीश नारायणराय राय ने कहा कि त्रिलोचन महादेव मंदिर क्षेत्र की धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर है। इसके विकास से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए भरोसा जताया कि आगे भी विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

क्षेत्रवासियों में मंदिर के सुंदरीकरण को लेकर उत्साह का माहौल है और लोग जल्द कार्य शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल संघ मंडल वाराणसी प्रांतीय सदस्यमंडल अध्यक्ष डॉ. संतोष तिवारी की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं
 

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें