Bareilly News: भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना के पैनल में शामिल हुआ फोकस
नया सवेरा नेटवर्क
बरेली। फोकस नेत्रालय को क्षेत्रीय भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ई सी एच एस) के पैनल में शामिल किया गया है। इससे मुरादाबाद एवं बरेली मंडल के लाभार्थियों को कैशलेस नेत्र चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
राजेंद्रनगर बरेली स्थित फोकस नेत्रालय को 6 जनवरी को क्षेत्रीय केंद्र, भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) द्वारा आधिकारिक रूप से पैनल में सम्मिलित हो जाने से इस पैनलमेंट के उपरांत अब मुरादाबाद एवं बरेली मंडल के अंतर्गत आने वाले ई सी एच एस लाभार्थी फोकस नेत्रालय में शासन द्वारा निर्धारित नियमों एवं दिशा- निर्देशों के अनुसार कैशलेस नेत्र चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि फोकस नेत्रालय पूर्व से ही सी जी एच एस, सी ए एफ, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान भारत योजना तथा विभिन्न प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के अंतर्गत कैशलेस चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करता आ रहा है। फोकस नेत्रालय एक पूर्णतः एन ए बी एच मान्यता प्राप्त सुपर- स्पेशियलिटी नेत्र चिकित्सालय है, जहाँ राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप सुरक्षित एवं उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं।
इस नेत्र चिकित्सालय में आधुनिक एआई आधारित तकनीक के माध्यम से नेत्र परीक्षण, सटीक निदान एवं उन्नत शल्य चिकित्सा की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। यहाँ मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, रेटिना, ड्राई आई, लेज़र उपचार सहित समग्र नेत्र चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की जाती हैं।
ईसीएचएस पैनलमेंट से क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को स्थानीय स्तर पर उन्नत, विश्वसनीय एवं कैशलेस नेत्र चिकित्सा सुविधा सुलभ हो सकेगी। निर्भय सक्सेना
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 85 लाख से होगा त्रिलोचन महादेव मंदिर का सुंदरीकरण
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%A4%E0%A4%B0%E0%A4%AB%20%E0%A4%B8%E0%A5%87%20%E0%A4%A8%E0%A4%B5%20%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B7%202026%20%E0%A4%8F%E0%A4%B5%E0%A4%82%20%E0%A4%AE%E0%A4%95%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BF%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%95%20%E0%A4%B6%E0%A5%81%E0%A4%AD%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%8F%E0%A4%82.jpg)
