BREAKING

Jaunpur News: डा. प्रवीण भाई तोगड़िया का जनपद आगमन 20 जनवरी को

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक एवं अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा ख्यातिलब्ध कैंसर चिकित्सक डा. प्रवीण भाई तोगड़िया का जनपद आगमन आगामी 20 जनवरी दिन मंगलवार को हो रहा है। इस आशय की जानकारी अहिप के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। श्री पाण्डेय ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर अहिप, राबद सहित समस्त आयामों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तैयारी सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर जुट गये हैं। वहीं राबद के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि डा. तोगड़िया जी के जनपद आगमन का मुख्य उद्देश्य हिन्दू धर्म रक्षा निधि है। श्री सिंह ने जनपद के हिन्दू विचारधारा के समस्त लोगों को उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: श्री सर्वेश्वरी समूह ने गरीबों और असहायों में बांटा कंबल

युवा समाजसेवी व जनपद जौनपुर के लोकप्रिय भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


उमाकांत वर्मा 'राजू' की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें