Jaunpur News: समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने समाचार पत्र विक्रेताओं को किया ड्रेस वितरित
कहा— हर मौसम में कड़ी मेहनत करते हैं समाचार पत्र विक्रेता बन्धु
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जौनपुर समाचार पत्र विक्रेता संघ के सदस्यों को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने ड्रेस, जैकेट, जर्सी एवं शूज वितरित किया। यह वितरण उनकी अनुपस्थिति में उनका प्रतिनिधित्व कर रहे समाजसेवी शिवा सिंह ने किया।
इस मौके पर अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार शशिमोहन सिंह क्षेम ने कहा कि समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह की सोच बहुत अच्छी एवं नेक है। सुबह आंख खुली और अखबार आपके हाथ में होता है, यह सब अख़बार विक्रेताओं की बदौलत होता है जिनकी पीड़ा को समझकर उन्होंने जो कार्य किया है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय, कम है।
इसी क्रम में समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह का प्रतिनिधित्व कर रहे शिवा सिंह ने कहा कि यह सभी समाचार पत्र विक्रेता जाड़ा, गर्मी, बरसात की परवाह किये बगैर भोर में अखबार की प्रतियां घर-घर पहुंचाते हैं। यह बहुत कठिन काम है। इनको तो शासन—प्रशासन एवं समाजसेवियों को हर संभव सहयोग बराबर करना चाहिए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ऐसे कार्य करना है जैसे वे स्वयं अपना चुनाव लड़ रहे हों यही वोट भविष्य में उनके काम आएंगे : ओम प्रकाश श्रीवास्तव
इसके पहले उपरोक्त अतिथियों सहित सम्पादक आदर्श कुमार, समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, अवधेश यादव, अम्बुल शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरूआत किया जिसके बाद समाचार पत्र विक्रेताओं ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद जिलाध्यक्ष राम सहारे मौर्य ने अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात् आदर्श कुमार ने समाचार पत्र विक्रेताओं को संगठन के नियम बताया। साथ ही समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह के इस नेक कार्य की सराहना किया। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष राम सहारे मौर्य ने किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राम प्यारे प्रजापति, अवधेश मौर्य, मंगरु राम मौर्य, नरेंद्र मौर्य, सुनील मौर्य, बबलू मौर्य, विजय शर्मा, पंकज मौर्या, मो. इलियास, गुलफाम, मो. रफीक, भारत मौर्य, संतोष मौर्य, राजेश मौर्य, राम दुलारे मौर्य, कुलदीप साहू, शिवशंकर प्रजापति, प्रवीण शर्मा, शैलेन्द्र मौर्य, रमेश मौर्य, सोनू साहू, अखिलेश मौर्य, संतोष पचोखर, मनीष मौर्य, चन्द्रेश मौर्य, राजकुमार, अनिल मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में महासचिव अवधेश मौर्य ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।





