BREAKING

Jaunpur News: ऐसे कार्य करना है जैसे वे स्वयं अपना चुनाव लड़ रहे हों यही वोट भविष्य में उनके काम आएंगे : ओम प्रकाश श्रीवास्तव

कार्यकर्ताओं को जमीनी हकीकत जाननी होगी और ड्राफ्ट लिस्ट में मतदाताओं के नाम जुड़वाने का प्रयास करना होगा : अजीत प्रजापति

नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News: भारतीय जनता पार्टी की SIR को लेकर जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति के अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में काशी क्षेत्र के महामंत्री एवं जौनपुर के जिला प्रभारी अशोक चौरसिया उपस्थित रहे। सर्वप्रथम पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की पुष्प चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ की गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं वन्दे मातरम गीत गाया गया।

मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने पहले सभी मण्डल प्रभारी एवं मण्डल सह प्रभारी से बारी-बारी से वृत लिए वृत लेने के उपरान्त उपस्थित मंडल प्रभारी एवं मण्डल सह प्रभारी को युद्ध स्तर पर काम करने को कहा उन्हें ऐसे कार्य करना है जैसे वे स्वयं अपना चुनाव लड़ रहे हों, क्योंकि यही वोट भविष्य में उनके काम आएंगे उन्होंने कहा कि वर्तमान में पदाधिकारियों को विधानसभा, मंडल और वार्ड एवं बूथ स्तर तक फॉर्म-6 पहुंचाने होंगे सभी मण्डल अध्यक्ष मंडल प्रभारी शक्ति केंद्र संयोजक को इस काम में लगने को कहा गया ताकि ये कार्य समय से पूरा हो जाए और जिनका भी नाम कटा है और वो पहले से वोटर है तो उनका नाम जुट जाए और जिनकी उम्र नए वोटर बनने की हो गई उनको फॉर्म ६ के अन्तर्गत बनाए जाए।

उन्होंने आगे कहा कि आप लोगो को जमकर मेहनत करनी होगी ताकि पार्टी को नुकसान न हो साथ ही यह निर्देश दिए कि अब से प्रतिदिन बूथ स्तर तक की रिपोर्ट शाम को जिला कार्यालय भेजनी होगी विशेष रूप से शहरों के वोटों पर अधिक ध्यान देने को कहा और कहा कि सभी पार्टी नेताओं को इसके अलावा कोई अन्य कार्य नहीं करना है। पार्टी ने सभी मण्डल अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे मण्डल में 10 लोगों की टीम बनाएं और प्रतिदिन शाम को जिला कार्यालय को रिपोर्ट भेंजे और उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बूथ पर उपस्थित रहने को कहा।

जिला प्रभारी अशोक चौरसिया ने सभी बूथ अध्यक्षों को 26 जनवरी तक एसआईआर फॉर्म 6 के माध्यम से मतदाताओं को जोड़ने पर विशेष बल दिया यह अभियान पार्टी के संगठनात्मक विस्तार का हिस्सा है। उन्होंने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि 26 जनवरी तक बूथों पर बैठकर एसआईआर के माध्यम से फॉर्म 6, 7, 8 और 9 भरवाने में सहयोग करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: फर्जी फर्म, करोड़ों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने कहा कि सभी मण्डल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी एवं मण्डल सह प्रभारी अपने अपने मंडल में जमीनी हकीकत जाननी होगी और ड्राफ्ट लिस्ट में मतदाताओं के नाम जुड़वाने का प्रयास करना होगा और जमीन पर उतरने के साथ पात्र और अपात्र लोगों की पड़ताल करने का निर्देश दिया है और पात्र लोगों की पड़ताल कर उनका नाम भी सूची में जारी कराया जाए इसे गंभीर बताते हुए संगठन को युद्धस्तर पर काम करने के निर्देश दिए हैं। कार्यकर्ता इन सभी की दुबारा जांच करें और देखें कि इस लिस्ट में कोई गड़बड़ी तो नहीं है। 

जिला प्रवासी पूर्व जिलाध्यक्ष सुल्तानपुर सीता सरन त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी का फोकस तीन प्रमुख वर्गों पर है पहला नए युवा मतदाता जो उम्र पूरी होने के बावजूद अब तक वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हो पाए हैं। दूसरा, वे वे मतदाता जिनके नाम दस्तावेजों की कमी या तकनीकी त्रुटियों के कारण सूची से हट गए हैं। तीसरा, ऐसे मतदाता जिनका पता सत्यापन के दौरान नहीं मिल पाया या जिनकी मैपिंग नहीं हो सकी।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुनील तिवारी ने की उक्त अवसर पर विधायक रमेश सिंह पीयूष गुप्ता संतोष सिंह राज पटेल रविन्द्र सिंह राजू दादा संतोष मिश्र संदीप तिवारी पंकज मिश्र रामसूरत बिंद धनंजय सिंह आमोद सिंह बेचन सिंह देवी प्रसाद सिंह सुनील सिंह जितेंद्र मिश्र संजीव शर्मा विनोद शर्मा इंद्रसेन सिंह घनश्याम यादव संतोष गुप्ता लवकुश सिंह कमलेश निषाद राज केशर पाल राजकुमार जायसवाल विपुल सिंह निखिल सोनकर दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।


उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


भाजपा ​मछलीशहर जिलाध्यक्ष डा. अजय सिं​ह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें