BREAKING

Jaunpur News: युवक के ताबकतोड फायरिंग से मचा हड़कंप, वीडियो वायरल

वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

विनोद कुमार  @ नया सवेरा 

केराकत,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के थानागद्दी चौकी अंतर्गत एक युवक के ताबकतोड फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है एक कार्यक्रम के दौरान झूला वाला वनस्पति फैक्ट्री के समीप एक युवक पिस्टल से ताबकतोड कई राउंड फायरिंग कर रहा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक पिस्टल से ताबकतोड़ फायरिंग कर रहा है और पास खड़ा एक युवक बाकायदा वीडियो बना रहा है। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है वायरल वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर दिया,पोस्ट होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि उम्मीद ऑफ पब्लिक' अखबार नहीं करता है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने समाचार पत्र विक्रेताओं को किया ड्रेस वितरित

वायरल वीडियो की जा रही है जांच: प्रभारी निरीक्षक

लोगो का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है और किसी बड़ी अनहोनी को न्योता भी दे सकती है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया वायरल वीडियो संज्ञान में है वीडियो की जांच की जा रही।


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें