Jaunpur News: साहब:नहर का पानी नहीं बंद हुआ तो गेहूं व सरसों की फसल हो जाएगी बर्बाद
विनोद कुमार @ नया सवेरा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के डेडूवाना गांव के डीहवा पूरवा मे नहर का पानी ओवरफ्लो से लगभग 5 एकड़ खड़ी सरसों व गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है।नहर का पानी रोकने के लिए किसान विशाल सिंह शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कार्यकाल पहुंच उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार को पत्रक सौंप मदद की गुहार लगाई। किसान विशाल सिंह ने बताया नगर के समीप हमारा खेत है जिसमें सरसों व गेहूं की बोवाई की गई है मौजूदा समय में नहर का पानी ओवरफ्लो होने से गेहूं व सरसों की फसल बर्बाद होने के कगार पर है जिसको लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर फोन कर अवगत कराया गया जिसके दूसरे दिन फोन आया कि नहर का पानी बंद करा दिया गया है।मगर अभी तक पानी नहीं बंद किया गया है जिसके बाद तहसील पहुंच उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंप मदद की गुहार लगाई गई है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: युवक के ताबकतोड फायरिंग से मचा हड़कंप, वीडियो वायरल


