BREAKING

Jaunpur News: महिला से छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज

विनय सिंह @ नया सवेरा 

चंदवक। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके ही गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने आरोप लगाया कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे गांव का ही एक युवक उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। महिला और उसकी बेटी द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने दोनों के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आईं। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी भाग निकला। महिला ने बताया कि भागते समय छीना-झपटी में आरोपी का जैकेट उसके घर में ही रह गया, जिसमें उसका पर्स, मोबाइल फोन और शराब बरामद थी। शनिवार दोपहर पीड़िता ने थाना पहुंचकर मामले की तहरीर दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: साहब:नहर का पानी नहीं बंद हुआ तो गेहूं व सरसों की फसल हो जाएगी बर्बाद

पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें