Jaunpur News: टीडी कॉलेज में उल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। 77वां गणतंत्र दिवस समारोह टीडी पीजी कॉलेज के एनसीसी परेड ग्राउंड में प्राचार्य प्रो. रामआसरे सिंह द्वारा ध्वज फहराकर उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। प्राचार्य ने अपने उदबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों, न्याय, समानता और उत्तरदायित्व, की याद दिलाता है। एक शिक्षक के रूप में हमारा दायित्व जिम्मेदार और जागरूक नागरिकों का निर्माण करना है।आइए शिक्षा और राष्ट्र निर्माण के लिए मिलकर संकल्प लें।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रेलिंग लगाते समय तीसरी मंजिल गिरा मिस्त्री, हुई मौत
देश के प्रति हमें अधिकार ही नहीं प्राप्त हुआ है वरन हमारे कर्तव्य भी हैं जिनका पालन करना सभी के लिए आवश्यक है। और उन्होंने समस्त शिक्षकों को कर्तव्य बोध भी कराया। इस अवसर पर प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, प्रोफेसर हिमांशु सिंह, प्रोफेसर जीडी दुबे, प्रोफेसर हरिओम त्रिपाठी, प्रोफेसर माया सिंह, प्रोफेसर रीता सिंह, प्रोफेसर शिखा श्रीवास्तव, प्रोफेसर अजय दुबे, प्रोफेसर सुधांशु सिन्हा, प्रोफेसर सुदेश सिंह, प्रोफेसर सुषमा सिंह, डॉ राहुल सिंह, डॉ शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।प्रोफेसर सुभाष चंद्र बिश्नोई, डॉ नरेंद्र देव पाठक, रागिनी यादव ने देशभक्ति गीत गाए।
