BREAKING

Jaunpur News: रेलिंग लगाते समय तीसरी मंजिल गिरा मिस्त्री, हुई मौत

नवनिर्मित मकान में लगी रेलिंग की बेल्डिंग कर रहा था मिस्त्री 

विनोद कुमार @ नया सवेरा

केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के सरायबीरू गांव में सोमवार की शाम नवनिर्मित मकान के तीसरे तल पर रेलिंग लगाने के दौरान असंतुलित होकर नीचे गिरने से दूधनाथ मौर्य 50 वर्ष निवासी नरहन की मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दूधनाथ मौर्य तीसरी मंजिल पर ड्रम के सहारे खड़े होकर रेलिंग की वेल्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे आ गिरे। गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बाबा साहब के द्वारा किए गए कार्यों पर अमल करने की है जरूरत: विनय 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे, जिससे स्वजन गहरे सदमे में हैं। मृतक दूधनाथ मौर्य नगर के हनुमान मंदिर के सामने वेल्डिंग की दुकान चलाते थे और इसी कार्य से परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी रम्पा देवी, दो पुत्र दीपक मौर्य व हर्ष मौर्य तथा एक पुत्री रेनू मौर्य है।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं


तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर  प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह  प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें