Jaunpur News: संवैधानिक व्यवस्था को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है: पं. रामकृष्ण
नया सवेरा नेटवर्क
जगतगंज, जौनपुर। जगतगंज इंटर कॉलेज में 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक पंडित रामकृष्ण त्रिपाठी ने विद्यालय के महाकवि रूपनारायण त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं राष्ट्रध्वज का आरोहण किया।बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम ने मन में देशभक्ति की भावना का प्रवाह द्विगुणित कर दिया।
सनबीम स्कूल के कक्षा पाँचवी के छात्र सार्थक सिंह एवं सिद्धांत सिंह ने हिंदी एवं अंग्रेजी में भाषण दिया। विद्यालय के प्रबंधक पंडित रामकृष्ण त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान स्वयं के द्वारा निर्मित है अतः इसकी व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सब की है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: टीडी कॉलेज में उल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेश पाठक, विद्यालय के के प्रबंध समिति के सदस्य पंडित रामदयाल द्विवेदी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दयासागर राय एवं अखिलेश श्रीवास्तव, सेंटजॉन्स के अध्यापक डॉक्टर रामजी तिवारी, पत्रकार एवं उद्यमी देवी सहित विद्यालय के अध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

