BREAKING

Jaunpur News: गो आश्रय स्थलों का नियमित रूप से करें सफाई

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में जनपद के गो आश्रय स्थलों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों, सचिव और ग्राम प्रधानों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गो आश्रय स्थलों में नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए ।उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने गो आश्रय स्थलों में हरे चारे के समुचित प्रबंधन हेतु अनुबंध के माध्यम से व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही ठंड के दृष्टिगत सभी गो आश्रय स्थलों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि ठंड के मौसम में पशुओं को नियमित रूप से धूप दिखाने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए, जिससे उनका स्वास्थ्य सही रहे। गो वंशों के प्रति संवेदनशील होकर गौ सेवा करने के निर्देश दिए गए।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ओपी श्रीवास्तव ईओ नगरपालिका पवन सिंह, सहित संबंधित ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधानगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रामपाल का शव घर पहुंचते ही गांव में मातम

वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ल की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें