Jaunpur News: रामपाल का शव घर पहुंचते ही गांव में मातम
भाजपा नेता ने मौके पर पहुंचकर जताया शोक
जीबी सिंह @ नया सवेरा
सुजानगंज, जौनपुर। रविवार देर शाम मृतक रामपाल गौतम पुत्र स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद गौतम का शव जैसे ही उनके गांव धारिकपुर पहुंचा वैसे ही पूरे गांव में मातम फैल गया। वहीं सोमवार की सुबह मृतक के स्वजन शव का अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़ गए और कहने लगे कि जब तक मृतक रामपाल गौतम की मौत की पूरी सच्चाई सामने नहीं आएगी तब तक शव का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा। इस दौरान मृतक के घर पर काफी पुलिस फोर्स मौजूद रही। वही मृतक के घर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजय शंकर दुबे पहुंचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त किए तथा मृतक के स्वजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिए। बाद में पुलिस ने किसी तरीके से पीड़ित परिवार को समझा बूझकर उनको शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार की। वहीं पूछे जाने पर थाना प्रभारी बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रामपाल गौतम की मौत के बारे में कोई एफ.आई.आर. दर्ज नहीं हुआ है वहीं अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की माने तो मृतक रामपाल की हत्या नहीं हुई है बल्कि हृदय घात से उनकी मौत हुई है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत: प्रधानाचार्य


