BREAKING

Jaunpur News: ब्लैक आउट मॉकड्रिल का आयोजन 23 जनवरी को, डीएम ने ली मीटिंग

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती के अवसर पर समस्त नागरिक सुरक्षा जनपदों में आयोजित होने वाले ब्लैक आउट मॉकड्रिल की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि ब्लैक आउट मॉकड्रिल का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती 23 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन में सायं 6 बजे से किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था, यातायात, स्वास्थ्य, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। मॉकड्रिल के माध्यम से विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय एवं त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली का परीक्षण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें Azamgarh News : साइबर क्राइम के कार्यक्रम में ओपी जायसवाल ने लोगों को किया जागरूक

जिलाधिकारी ने कहा कि मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य किसी भी आकस्मिक अथवा आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना है, जिससे आमजन की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व परमानंद झा, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह, चीफ वार्डन डॉ0 मनोज वत्स, पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग, आपदा प्रबंधन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

भाजपा ​मछलीशहर जिलाध्यक्ष डा. अजय सिं​ह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं



जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर राकेश ​कुमार की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें