BREAKING

Jaunpur News: जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान फरियादियों को दिया कंबल

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद द्वारा जनसुनवाई के दौरान आए फरियादियों को कंबल वितरित किए गए। कंबल वितरित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि गरीब, असहाय एवं निराश्रित व्यक्ति हेतु ठंड के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने बताया कि इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा शीतकालीन बचाव की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। जनपद के प्रमुख स्थानों पर रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था की गई है तथा जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने हेतु अलाव की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा कराई गई है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी करते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों तक सहायता समय से पहुंचाई जाए।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ब्लैक आउट मॉकड्रिल का आयोजन 23 जनवरी को, डीएम ने ली मीटिंग

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें