Jaunpur News: फर्जी कथित शिक्षकों के नाम सम्मिलित किए जाने का विरोध, डीएम को ज्ञापन
अवैधानिक ढंग से फर्जी कथित शिक्षकों का नाम किया गया है सम्मिलित : रमेश सिंह
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठुकराई गुट का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह के नेतृत्व में आगामी शिक्षक विधान परिषद चुनाव में अवैधानिक ढंग से निर्वाचक नामावलियों में फर्जी कथित शिक्षकों के नाम सम्मिलित किए जाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी जौनपुर को सौंपा गया। प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में विधान परिषद का चुनाव वर्ष 2026 में होना है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 15 फीट गहरे कुएं में गिरा बछड़ा फायर ब्रिगेड पुलिसकर्मियों ने निकाला
निर्वाचक नामावली जो प्रकाशित हुई है उसमें अवैधानिक ढंग से फर्जी कथित शिक्षकों का नाम सम्मिलित किया गया है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के अन्तर्गत जारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में शैक्षिक संस्थानों के संस्था प्रमुखों द्वारा जारी शिक्षकों के सेवा प्रमाण पत्रों के दस्तावेजों के साक्ष्यों को शिक्षाधिकारियों द्वारा प्रति हस्ताक्षरित किये बिना ही शिक्षकों के नाम निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित कर नामावली प्रकाशित कर दी गई है।
धर्मापुर ब्लाक में 310 शिक्षकों का नाम सत्यापन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भेजा गया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 310 के सापेक्ष 64 शिक्षकों की सेवा प्रमाणित की गई लेकिन बिना सत्यापन के सभी 310 शिक्षकों का नाम सम्मिलित किया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठुकराई गुट ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि सभी फर्जी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलुप्त करवाते हुए दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठुकराई गुट संघर्ष के लिए विवश होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह ने जिलाधिकारी से चुनाव की पारदर्शिता बनाये रखने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष तेरस यादव, कार्यकारी अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष हसन सईद, उपाध्यक्ष बद्रीनाथ सिंह सहित अन्य शिक्षक नेता उपस्थित रहे।
