Jaunpur News: 15 फीट गहरे कुएं में गिरा बछड़ा फायर ब्रिगेड पुलिसकर्मियों ने निकाला
बिपिन सैनी @ नया सवेरा
जौनपुर। चौकियां धाम शीतला चौकियां धाम के देवचन्दपुर क्षेत्र के माली बस्ती में स्थित शांति स्वरूप पंडा के पुराने पंपिंग सेट के कुएं में असंतुलित होकर एक बछड़ा गिर गया।मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई गहराई कुआं सकरी होने के कारण स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचित करने के बाद सम्बन्धित फायर ब्रिगेड पुलिस को सूचित किया।
इस मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड पुलिस कर्मी धर्मेश राय, कुलदीप पांडेय, पंकज सिंह कमलेश कुमार,अजय कुमार ने स्थानीय लोगों के साथ रस्सी की मदद से गहरे कुएं में फंदा लगाकर बछड़े को सुरक्षित बाहर निकाल दिया।घटना स्थल पर डायल 112 की टीम भी तब तक पहुंच चुकी थी।स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंची टीम की सराहना की।इस मौके पर उपस्थित आकाश गिरी, विकास गिरी, सूरज सेठ,शुभम माली, निराले गिरी, समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बीएनबी इंटर कॉलेज में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर जागरूकता बैठक
.jpg)
.jpg)
