Jaunpur News: बीएनबी इंटर कॉलेज में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर जागरूकता बैठक
अफ्फान हाशमी @ नया सवेरा
मड़ियाहूं,जौनपुर। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत बीएनबी इंटर कॉलेज मड़ियाहूं में शुक्रवार को एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नोडल अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज अढनपुर के प्रधानाचार्य पवन कुमार गुप्ता एवं सह नोडल अधिकारी रेखा मौर्य ने की। बैठक में सोलर वेंडर्स, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं आमजन ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में वेंडर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर विष्णु कुमार चौधरी ने सोलर पावर सिस्टम की विशेषताओं, इसकी लागत, इंस्टॉलेशन प्रक्रिया तथा केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी और ब्याज दर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत आम नागरिक अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर बिजली बिल में बड़ी बचत कर सकते हैं। साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि से यह योजना और भी किफायती हो जाती है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मारपीट के मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर मिश्रा एवं नोडल अधिकारी पवन कुमार गुप्ता ने लोगों से अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और स्वच्छ एवं नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाएं। बैठक में संजय शुक्ला, उमेश चंद दुबे, दिनेश पटेल, बृजेश त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

