Jaunpur News: मारपीट के मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
अफ्फान हाशमी @ नया सवेरा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सराय कालिदास गांव निवासी अनीता ने गुरुवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर पड़ोसियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार घटना 14 जनवरी की शाम करीब छह बजे की है। उनका पुत्र प्रियांशु घर के बाहर खेल रहा था, तभी खेलते-खेलते वह पड़ोस के रवि से जाकर टकरा गया। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर रवि ने बच्चे के साथ मारपीट कर दी। जब इस घटना की जानकारी अनीता को हुई तो वह अपनी सास प्रभावती के साथ उलाहना देने रवि के घर पहुंचीं। वहां पहुंचते ही रवि आगबबूला हो गया और अपने परिजनों राहुल, रोहित और आशा के साथ मिलकर लाठी-डंडों से अनीता और उनकी सास की पिटाई कर दी। मारपीट में दोनों को चोटें आईं। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पतंग उड़ाने से मना करना पड़ा भारी, दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
