Jaunpur News: पतंग उड़ाने से मना करना पड़ा भारी, दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
अफ्फान हाशमी @ नया सवेरा
मड़ियाहूं,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रतौली मोकलपुर गांव निवासी हितेश कुमार यादव ने गुरुवार को कोतवाली में तहरीर देकर दो युवकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार 15 जनवरी को उनके पिता की तेरहवीं का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के लिए वह मोकलपुर बाजार से पुराना पेपर लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाजार के बाहर कुछ युवक पतंग उड़ा रहे थे। हितेश ने उन्हें पतंग उड़ाने से मना करते हुए आगे बढ़ गए। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर मोकलपुर बाजार निवासी साहिल और समर पीछे से गाली-गलौज करते हुए आए और किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में वह बाइक से नीचे गिर पड़े। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अधिवक्ताओं के लिए टोल प्लाजा हो फ्री, ताकि न्याय की राह में कोई रुकावट न रहे: विकास तिवारी
