BREAKING

Jaunpur News: बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में जौनपुर ईकाई की काव्यगोष्ठी सम्पन्न

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शहर समता विचार मंच जौनपुर की महिला काव्य गोष्ठी डॉ मधु पाठक के संयोजन में अर्चना चौहान की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई ।इस काव्यगोष्ठी की मुख्य अतिथि डॉ पूनम श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि डॉ सुमन सिंह तथा डॉ सुषमा मिश्रा रहीं। यह काव्य गोष्ठी 5.30 बजे से 7.15  बजे तक चली जिसका शुभारंभ अध्यक्षता कर रही अर्चना चौहान  द्वारा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति तृप्ति यादव द्वारा की गयी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस–2026 का शुभारंभ

काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन डॉ मधु पाठक ने किया। इस काव्य गोष्ठी में सभी महिला रचनाकारों ने अपनी सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति द्वारा आयोजन को सफल बनाया। जिसमें डॉ सुषमा मिश्रा ने 'घर आने से रोकता है पर घर का पता बता देता है ', डॉ सुमन सिंह ने 'अभिनंदन मां शत् शत् वंदन', तृप्ति यादव ने 'पिता', डॉ पूनम श्रीवास्तव ने 'मां शारदे ','लिखा हुआ है ध्वनि ध्वनि में ये ', डॉ रेणुका पांडेय ने 'कलयुग की पूजा','आया बसंत, डॉ मधु पाठक ने 'शारदे ओ शारदे ओ शारदे मां ', 'चांद सा चेहरा लिखूं', पढ़ा। धन्यवाद ज्ञापन डॉ मधु पाठक ने किया।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें