BREAKING

Jaunpur News: गांवों को बाल विवाह मुक्त बनाने का लिया संकल्प

भारत सरकार की पहल के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत, जौनपुर। क्षेत्र की चर्चित संस्था आस्था महिला एवं बाल विकास संस्था की मेरी मुस्कान टीम ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 6 ग्राम सभाओं की किशोरियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, अधिकार एवं बाल विवाह उन्मूलन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

यह कार्यक्रम भारत सरकार की पहल के तहत आयोजित किया गया,जिसका मुख्य उद्देश्य किशोरियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना,शिक्षा को बढ़ावा देना, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करना तथा समाज से बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने हेतु सामूहिक संकल्प लेना रहा।

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों एवं वक्ताओं द्वारा किशोरियों को बताया गया कि शिक्षा और स्वास्थ्य उनके सशक्त भविष्य की नींव हैं। साथ ही लैंगिक समानता, बाल अधिकार, कानूनी प्रावधानों एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा की गई। किशोरियों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए प्रश्न पूछे और अपने विचार साझा किए।

अंत में सभी ग्राम सभाओं की किशोरियों, अभिभावकों एवं समुदाय के सदस्यों ने अपने-अपने गांवों को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया। यह जागरूकता कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। कार्यक्रम में संस्था के निदेशक संतोष पाण्डेय,सविता,शीला,वंदना,खुशी सनत लगभग 60 से ज्यादा किशोरी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बर्राह का डीएम ने किया निरीक्षण

राम आधार सिंह महाविद्यालय आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें