BREAKING

Jaunpur News: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बर्राह का डीएम ने किया निरीक्षण

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के द्वारा विकास खंड रामनगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बर्राह का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र में मूलभूत सुविधाओं और चिकित्सकों की उपस्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली। मौके पर फार्मासिस्ट उपस्थित मिले, जिनसे जिलाधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता, एण्टी वेनम, एण्टी रैबीज की उपलब्धता, होम्योपैथिक दवाओं की उपलब्धता आदि के संबंध में जानकारी ली।

इस दौरान चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से तैनात चिकित्सकों की रोस्टर की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि रोस्टरवार चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी जाए और सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया कि रोस्टर का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सक भी उपस्थित रहे और आने वाले मरीजों को उचित चिकित्सकीय परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराये।  जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी समय से उपस्थित होकर मरीजो का अच्छे से इलाज किया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मडियाहॅू सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शादी का झांसा देकर अपहरण व दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार


LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिं​ह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें