BREAKING

Jaunpur News: शादी का झांसा देकर अपहरण व दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

राजकुमार जायसवाल@ नया सवेरा 

रामपुर, जौनपुर।  पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती का अपहरण व दुष्कर्म करने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना रामपुर पर पंजीकृत मुकदमे के अंतर्गत वांछित अभियुक्त करन सोनकर पुत्र अमरनाथ सोनकर, निवासी ग्राम धनुहां, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर के विरुद्ध गंभीर आरोप दर्ज थे। आरोपी पर शादी का झांसा देकर युवती को बहला-फुसलाकर अपहरण करने और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है।

पुलिस टीम ने बुधवार सुबह लगभग 10:30 बजे अभियुक्त के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से आवश्यक पूछताछ की गई, जिसमें मामले से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों की पुष्टि हुई। इस बाबत थानाध्यक्ष रामपुर विनोद कुमार ने बताया कि पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे संबंधित न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की न्यायिक प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शची माता सेवा न्यास ने आयोजित किया 77वां जन्मोत्सव समारोह

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिं​ह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें