BREAKING

Jaunpur News: मुसहर समाज के लोगों को डीएम ने दिया कंबल

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा तहसील मडियाहूं के विकासखंड रामनगर के गांव तरती में मुसहर समुदाय के लोगों को कंबल वितरित किया गया और उनसे संवाद करते हुए शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनों के संबंध में जानकारी दी गई और अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी पात्र लोगों को पेंशन, आवास, राशन सहित अन्य योजनों से संतृप्त किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा सभी पात्र लोगों को शासन द्वारा संचालित योजनाओ से आच्छादित किया जा रहे हैं जिसके क्रम में मुसहर समुदाय के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के सभी प्रयास किए जा रहे है।  मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि गरीब, असहाय एवं निराश्रित व्यक्ति को कंबल वितरित किए जाए और ठंड के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाए।

उन्होंने बताया कि इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा शीतकालीन बचाव की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। जनपद के प्रमुख स्थानों पर रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था की गई है तथा जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने हेतु अलाव की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा कराई गई है। जिलाधिकारी ने यह भी अपील की है कि कंबल वितरण जैसे पावन कार्य में जनपद के समाजसेवी आगे आए और गरीब असहाय को सहयोग को कंबल वितरित करें जिससे उन्हें ठंड से समस्या का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं ,खंड विकास अधिकारी रेनू चौधरी, ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बर्राह का डीएम ने किया निरीक्षण



सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

मिर्च मसाला रेस्टोरेंट रोडवेज तिराहा जौनपुर के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें