Jaunpur News: मड़ियाहूं क्षेत्र के विद्यालयों में स्थापित होगी ‘मिशन शक्तिपेटिका’
मड़ियाहूं, जौनपुर। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत मड़ियाहूं क्षेत्र के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में मिशन शक्तिपेटिका स्थापित की जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं को और अधिक सुरक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को उनकी समस्याओं एवं शिकायतों को गोपनीय रूप से दर्ज कराने का सुरक्षित माध्यम उपलब्ध कराना है। कई बार छात्राएं थाने जाकर शिकायत करने में संकोच या असहजता महसूस करती हैं, ऐसे में विद्यालय परिसर में स्थापित यह पेटिका उनके लिए सहायक सिद्ध होगी।प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय एवं महाविद्यालय में एक मिशन शक्तिपेटिका रखी जाएगी, जिसमें छात्राएं बिना किसी भय के अपनी शिकायत लिखकर डाल सकेंगी। पुलिस द्वारा प्रतिदिन अथवा प्रत्येक दो दिन में पेटिका खोलकर शिकायत पत्र निकाले जाएंगे और प्राप्त शिकायतों पर त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस पहल से छात्राओं का विश्वास बढ़ेगा तथा वे अपने अधिकारों के प्रति अधिक जागरूक होंगी। यह अभियान महिला सुरक्षा को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अपना दल (एस) की जिला इकाई मछलीशहर की समीक्षा बैठक मड़ियाहूँ में संपन्न

