Jaunpur News: अपना दल (एस) की जिला इकाई मछलीशहर की समीक्षा बैठक मड़ियाहूँ में संपन्न
अरशद हाशमी @ नया सवेरा
मडियाहूं, जौनपुर। अपना दल (एस) जिला इकाई मछलीशहर की समीक्षा बैठक मड़ियाहूँ में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील पटेल रहे। उन्होंने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि सभी विधानसभा अध्यक्ष अपनी-अपनी कमेटियों तथा जिला मंच के कमेटी अध्यक्ष शीघ्र अपने कार्य पूर्ण करें। साथ ही जो भी कार्यकर्ता जिला पंचायत सदस्य चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, वे हर गांव में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करें और पार्टी की नीतियों, विचारधारा एवं जनहितकारी कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाएं।
यह भी पढ़ें | Bareilly News: बरेली में उद्यमियों के लिए इंटीग्रेटेड अवेयरनेस वर्कशॉप में साझा की जानकारी
प्रदेश सचिव सुनील पटेल ने कहा कि संगठन की मजबूती ही चुनावी सफलता की कुंजी है। बूथ स्तर तक कार्यकर्ता तैयार करना और जनता से सीधा संवाद बनाना आवश्यक है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से सक्रियता बढ़ाने का आह्वान किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने कहा कि इस बार अपना दल (एस) हर वार्ड से जिला पंचायत सदस्य पद का प्रत्याशी मैदान में उतारेगा। उन्होंने भावी प्रत्याशियों से अपील की कि वे हर गांव में लगातार दौरा कर बहन अनुप्रिया पटेल के विचारों और पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाएं तथा प्रत्येक बूथ पर पार्टी का मजबूत कार्यकर्ता खड़ा करें। इसी क्रम में संतोष पाण्डेय, डॉ. संजीव पटेल एवं मोहम्मद सकीप को पार्टी का सक्रिय सदस्य बनाया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य सुनीता वर्मा, राकेश पटेल, प्रदेश सचिव (युवा मंच) उदय प्रताप पटेल, प्रदेश सचिव (चिकित्सा मंच) डॉ. रुद्र प्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर पटेल, सार्जन पटेल,संजू पटेल, अखिलेश पटेल, योगेंद्र पटेल, प्रदीप पटेल, रिंकू पटेल, रवि पटेल, राहुल पटेल, सोनू पटेल, कन्हैयालाल पटेल, सुधाकर पटेल, दिनेश पाल, संजय पटेल, दिनेश यादव, डॉ. उदय पटेल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
