Jaunpur News: दिव्यांग मतदाता जागरुकता के लिए गठित टीम हुई बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में दिव्यांग मतदाता जागरूकता हेतु गठित कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में दिव्यांग मतदाताओं की विकलांगता के प्रकार सहित मतदान केंद्रवार मैपिंग सुनिश्चित करना और दिव्यांग मतदाताओं के अद्यतन डाटा का रख-रखाव, दिव्यांगजन का नाम मतदाता सूची में अंकित है परन्तु ईआरओ नेट पर टैगिंग नहीं है, उनकी टैगिंग कराना, जिन दिव्यांग मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है उनका चिन्हांकन कर मतदाता सूची में सम्मिलित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाना और इस कार्य हेतु फार्म-6 भरा जाना, दिव्यांगजनों हेतु सक्षम बाधा-मुक्त वातावरण बनाना जिसमें सुलभ मतदान केंद्र शामिल हो और सुलभ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाने, जिला स्तर पर स्वीप के माध्यम से दिव्यांगजनों के विशेष सुविधाओं हेतु विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने सहित विभिन्न बिन्दुओें पर विस्तार से चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: व्यापारी संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
जिलाधिकारी ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला को निर्देशित किया कि ऐसे दिव्यांग पेंशन के लाभार्थी जिनका नाम अभी मतदाता सूची में दर्ज नही है उन्हे चिन्हित करते हुए उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करवायें तथा जिन दिव्यांगजन का नाम मतदाता सूची में अंकित है, परन्तु ईआरओ नेट पर टैगिंग नहीं है, उनकी टैगिंग सम्बन्धित ईआरओ/एईआरओ से समन्वय करते हुए कराना सुनिश्चित करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में मतदाता सूची में सम्मलित कुल मतदाताओं में 0.88 प्रतिशत दिव्यांग मतदाता है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सपा राकेश मौर्य, जिलाध्यक्ष बीएसपी संग्राम भारती, उपाध्यक्ष कांग्रेस राकेश सिंह ’’डब्बू, बीजेपी से सुर्दशन सिंह, सीपीआईएम से किरन शंकर रघुवंशी, अपना दल एस से लाल बहादुर पटेल, आप से सुबाष चन्द्र गौतम, कांग्रेस से अली असांरी, बीजेपी से स्कन्द पटेल, पीयुष, सहित अन्य राजनैतिक दल के सम्मानित प्रतिनिधिगण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानन्द झा, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, स्वीप कोर्डिनेटर मो0 मुस्तफा, जेसीआई चेतना से सरला माहेश्वरी और अंशिका, लायंस क्लब से संजीव साहू, डा0 सूरज जायसवाल, रोटरी क्लब से विवेक सेठी, रचना विशेष विद्यालय से डा0 संतोष कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
