BREAKING

Jaunpur News: व्यापारी संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उपायुक्त राज्य कर ने अवगत कराया है कि 17 जनवरी, 2026 को जनपद जौनपुर के उत्सव मोटल में शासन के निर्देशानुसार व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का उद्देश्य शासन एवं व्यापारी समुदाय के मध्य प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करते हुए व्यापारिक समस्याओं का निराकरण करना तथा व्यापारिक सुगमता को प्रोत्साहित करना रहा। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर, वाराणसी संभाग-सी वाराणसी अनिल कुमार सिंह द्वारा की गयी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र की गरिमामयी उपस्थिति रही। 

व्यापारी संवाद कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों/अधिवक्ताओं द्वारा उठाये गये विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी तथा जी०एस०टी० व्यवस्था की विभिन्न प्रणालियों एवं नवीन परिवर्तनों तथा जानकारियों के विषय में भी अवगत कराया गया। जी०एस०टी० विभाग के उपायुक्त अक्षय लाल, सुरेन्द्र कैथल, रजनेश कुमार, सुश्री कंचन सिंह गौर सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें। जौनपुर बार एशोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र सिंह, हरेन्द्र बहादुर सिंह, जे०के० मिश्रा आदि उपस्थित रहे साथ ही दिनेश टण्डन, पूर्व चेयरमैन, नगर पालिका परिषद, जौनपुर एवं व्यापार मण्डल के विभिन्न पदाधिकारी, एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारी बन्धु भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरूण कुमार त्रिपाठी, उपायुक्त राज्य कर जौनपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से व्यापारियों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के दृष्टिगत उन्हें इस बात के लिए आश्वस्त किया गया कि वह अपनी समस्या के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी/कर्मचारी से कभी भी सम्पर्क कर सकते है। व्यापारियों की सभी प्रकार की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: महापालिका में 25 वर्ष बाद सत्ता परिवर्तन का स्वागत, शिंदे गट का बने मुंबई का अगला महापौर: डॉ. विवेकानंद 

जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर राकेश ​कुमार की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


युवा समाजसेवी व जनपद जौनपुर के लोकप्रिय भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें